Anushka Sharma smiles as Virat Kohli dances with her dupatta in unseen pictures | वनइंडिया हिंदी

2021-07-02 1




A couple of unseen pictures of actor Anushka Sharma and husband cricketer Virat Kohli dancing and enjoying at the wedding of former cricketer Zaheer Khan and his wife actor Sagarika Ghatge has surfaced online. In the pictures, Virat is seen trying his dance moves as he teases Anushka by pulling the dupatta of her lehenga.


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर देखी जाती है। दोनों ने शादी के बाद अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को जिस तरह से संभाला वो काबिले तारीफ है। कुछ महीनों पहले ही दोनों एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बनें हैं जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। इन दिनों विराट और अनुष्का इंग्लैंड में हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

#AnushkaSharma #ViratKohli #ViratAnushkaDance